प्रदेश ही नहीं देश की बागडोर की सत्ता असल मायने में ऑफिसरों के हाथ में ही होती है। ऐसे में The Police News आपको रोजाना कुछ ऑफिसरों की जिंदगी की दास्तान से रूबरू करवाता रहता है। आज हम आपको ऐसी ही एक शख्सियत से रूबरू करवाते हैं जिनकी मिशाल प्रदेश ही नहीं देश भर में मशहूर थी। उस ऑफिसर का नाम है IPS अमिताभ ठाकुर। अमिताभ ठाकुर बहुत ही दिलेर और जाबांज आफिसर हैं। जानिए इनके बारे में…
बिहार के रहने वाले हैं IPS अमिताभ ठाकुर
अमिताभ ठाकुर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।
अमिताभ ठाकुर अधिकारी होने के साथ कवि और लेखकर हैं।
फिलहाल अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश में नियुक्त हैं।
अमिताभ ठाकुर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं।
1992 बैच के हैं IPS
अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
सैंतालीस साल के अमिताभ का जन्म उस बिहार में हुआ।
शुरूआती पढ़ाई बोकारो के केंद्रीय विदयालय से पूरी की।
उशके बाद अमिताभ ठाकुर IIT कानपूर से इंजीनियरिंग किया.
RTI फोरम के हैं संस्थापक
अमिताभ नेशनल आईटीआई फोरम के संस्थापक हैं।
अमिताभ ठा कुर की पत्नी नूतन जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
अमिताभ ठाकुर समाज के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।
अमिताभ ठाकुर बेबाक छवि के लिए जाने जाते हैं।
अधिकारी के साथ-साथ लेखक भी हैं
लेखन के धनी हैं अमिताभ ठाकुर
अमिताभ ठाकुर समाज के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।
अमिताभ ठाकुर बेबाक छवि के लिए जाने जाते हैं।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं।
वह अधिकतर मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया के माध्यम से रखते हैं।
सात जिलों के रह चुके हैं कप्तान
आईपीएस बनने के बाद यूपी के सात जिलों में इन्हे कप्तान के तौर पर तैनाती मिली
अमिताभ बस्ती, देवरिया, बलिया, महाराजगंज में बतौर एसपी रहे हैं।
इसके अलावां गोंडा ,ललितपुर और फीरोजाबाद जिले के एसपी रह चुके हैं।
बाद में अमिताभ ठाकुर को आईजी बतौर आईजी का प्रमोशन मिला।
0 Comment "यह IPS गरीबों के हक में उठाता है आवाज, असहायों के लिए मसीहा है अमिताभ ठाकुर"
Post a Comment